Testimonial

जिन्दगी एक ख्वाब है, वो जिन्दगी ही क्या जिसमे ख्वाब नही होते |

ख्वाब फ़ाउंडेशन के 10वीं वर्षगाठ पर युवाओं एवं शुभचिंतकों का अनुभव और शुभकामना संदेश लगातार आ रहे है। उसमें से कुछ आपके सामने है। आप भी अपना फोटो ,परिचय के साथ संदेश और अनिभाव साझा कर सकते है। आपके संदेश को सोश्ल मीडिया और वैबसाइट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाएंगे।

 “जिन्दगी एक ख्वाब है,
 वो जिन्दगी ही क्या जिसमे ख्वाब नही होते |
 हाथो की लकीरों को किस्मत मत समझ ऐ दोस्त
 किस्मत उनके भी होते है जिनके हाथ नही होते |”

नमस्कार
मेरा नाम अभिषेक कुमार सिंह है |मै ख्वाब फाउंडेशन मोतिहारी टीम का सोशल मीडिया इंचार्ज हू|
मैं ख्वाब फाउंडेशन से  2018 में जुडा |ख्वाब फाउंडेशन के साथ इतने दिनों तक काम करने का एक अच्छा अनुभव रहा |
आज मेरी जो भी पहचान मिली है वो ख्वाब फाउंडेशन के बदौलत मिली |इस दौरान बहुत से लोगो ने बहुत से बात भी कहे,बहुत से ताने भी सुनाने को मिले|
पर आप सही करो या गलत  “कुछ तो लोग कहेंगे लोगो का काम है कहना”हम पर निर्भर करता है कि हम कैसे लेते है उनकी बातो को |
इस दौरान ख्वाब फाउंडेशन टीम ने बहुत सारे काम किये |चाहे वो  फ्री मेडिकल कैंप के द्वारा चिकित्सा सुबिधा मुहैया कराने की बात हो या चंपारण जैसे जगह पर विश्वस्तरीय कांफ्रेंस “ग्लोबल गाँधी पीस कांफ्रेंस “और “कलाम यूथ लीडरशिप कांफ्रेंस” आयोजित करना हो या फिर हैप्पी स्कूल ओर इग्नाइटेड माइंड स्कूल के माध्यम से बचचो को निशुल्क शिक्षा देने की बात हो |हर जगह ख्वाब फाउंडेशन जरुरतमंदो की सेवा में हमेशा तैयार है |इन सभी के बीच मुझे “मुन्ना भाई” सर जैसे एक आदर्श,एक गुरु,एक सही मार्गदर्शक मिले जिनसे मैंने बहुत चीजे सीखी जैसे Time management, event management, punctuality इत्यादि |
धन्यवाद मुझे ऐसा सुनहरा मौका देने के लिए | — Mr Abhishek Kumar, Motihari,Bihar

एक ऐसा प्लेटफॉर्म जंहा बहुत सारे ideas को सीखने का मौका मिलता है ।ऐसा फाउंडेशन हैं जन्हा युवाओं को तवाज्जो दी जाती है ।इस फाउंडेशन ने मुझे बहुत कुछ सिखाया ।खासकर munna sir ने हरेक युवाओं में leadership उत्पन्न करने की कोशिश की है जो बहुत ही सराहनीय है। —- Mr. Amit Kumar Ranjan, Motihari, Bihar,India

ख्वाब फाउंडेशन के समस्त सदस्य को मै राकेश कुमार अपने एवं अपनी परिवार के ओर से बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाए देता हू ।

हम ख्वाब फाउंडेशन से केवल सोशल मीडिया के माध्यम से जूडे है इस संस्था से जुड़ने के बाद हम भी अपने क्षमता के अनुसार समाज मे बदलाव लाने के लिए प्रयासरत है । यह संस्था आत्मनिर्भरता के साथ-साथ युवा पीढ़ी के अंदर की प्रतिभा को निखारने का काम करती है जो कि एक सार्थक साबित हो रहा है ।

जय बिहार जय युवा
जय कलाम जय संविधान ….. Mr Rakesh Kumar

Total Page Visits: 29364 - Today Page Visits: 18

3 Comments

  • Jitendra kumar

    ख्वाब फाउंडेशन समाज के उन्नती के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है ताकी समाज मे जागरूकता, बदलाव आ सके और समाज के पिछड़े लोग भी Social Functioning में आ सके! जहां तक युवाओं की बात तो युवा इस संस्था से जुड़कर समाज कल्याण मे अपनी भागीदारी निभा रहे हैं!

  • Justin Hamilton

    Long time supporter, and thought I’d drop a comment.

    Your organization’s wordpress site is very sleek – hope
    you don’t mind me asking what theme you’re using? (and
    don’t mind if I steal it? :P)

    I just launched my small businesses site –also built in wordpress like yours– but the theme slows (!) the site down quite a bit.

    In case you have a minute, you can find it by searching for “royal cbd” on Google (would appreciate any feedback) – it’s still in the works.

    Keep up the good work– and hope you all take care of yourself during the coronavirus scare!

    ~Justin