मैं मुन्ना भाई हूँ लेकिन MBBS नहीं !
मैं मुन्ना भाई हूँ लेकिन MBBS नहीं ,लेकिन आप सबों के प्यार ने मुझे MBBS वाला काम के लिए प्रेरित किया और आज बहुत सारे MBBS के साथ सेवा दे पा रहा हूँ।
मैं अपने साथ खड़ा होने वाले सभी डॉ को दिल से सम्मान और धन्यवाद देता हूँ । एक बात साझा करना चाहता हूँ…..
============================================
मेरे पिता जी की मृत्यु गरीबी के कारण समुचित इलाज नहीं होने के कारण हुआ था। एक सामान्य सा बीमारी टीबी से हुआ जो उस समय इलाज के लिए काफी पैसा लगता था। पिताजी का इलाज मोतीहारी के सदर अस्पताल से हुआ था। मुझे याद है कि जब पिताजी का पार्थिव शरीर घर पहुंचा था , उस समय रोया नहीं था सिर्फ माँ को चुप कराता था। मैं उस समय लगभग 3 या 4 वर्ष का था। मेरी माँ और बहन ही घर पर थी । बहन भी खूब रो रही थी। माँ को तो बार -बार दांती लग जाता था ,बाद में मैं भी रोने लगा था। घर पर पूरा गाँव वाला जमा हो गया था और सबको मेरी ही चिंता थी ,क्योकि मैं सबसे छोटा था ।
दोपहर की बात है जब मैं नंगा ही गाँव के मन(तालाब) किनारे अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी किसी ने मुझे बोला और पकड़ कर घर लाया जब पिताजी का पार्थिव शरीर आया था। घर पर दवा का भंडार बन गया था , अब सबको भेकना था। मैं आगे नहीं लिख पाऊँगा …. sorry
==========================================
आज अगर कुछ कर पता हूँ तो उसका श्रेय आप सभी को जाता है। दिल से सभी धन्यवाद
ये कदम नहीं रुकने वाला ,मेरी भूत ही मेरी मजबूती है , वर्तमान ही भविष्य है।
Yours #Munna_bhai