Medical Camp

Medical Camp at Sakrar Panchayat, Ramgadhwa,East Champaran,Bihar,india. 23 feb 2020

पीड़ित मानवता के सेवा हेतु ख्वाब फ़ाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क Mega Medical Camp
Free Mega Medical Camp by the Khwab Foundation to serve the suffering humanity

ख्वाब फ़ाउंडेशन सिर्फ विचारों अथवा भाषणों पर विश्वास नहीं करती बल्कि विचारों को कार्य में तब्दील करना भी जानती है। पीड़ित मानवता के सेवा के लिए मोतीहारी के सुप्रसिद्ध डॉ के सहयोग से रामगढ़वा के सरोतर पंचायत में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है।लगभग 10 डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्गों को निशुल्क परामर्श और दवा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय मुखिया एवं युवाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस कल्याणकारी कार्य के सूत्रधार Arun Kumar Pandit को विशेष साधुवाद

The Khwab Foundation does not just believe in thoughts or speeches but also knows how to convert ideas into action. A huge medical camp is going to be organized in Sarotar Panchayat of Ramgarhwa in collaboration with the renowned Dr. Motihari for the service of the suffering humanity. Free consultation and medicine will be given to children, women and the elderly by a team of about 10 doctors. Special support is being received from the local head and youth in organizing this event. Special thanks to Arun Kumar Pandit, the architect of this welfare work

#khwab_foundation
#humanity_First
#freeMedicalCamp

प्रखण्ड के सकरार पंचायत के सकरार मिडिल स्कूल में 23 फरवरी 2020 रविवार को ख्वाब फाउंडेशन एव सकरार पंचायत द्वारा नि:शुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसको लेकर इसके संयोजक एवं ज़िला सचिव अरुण कुमार द्वारा सकरार पंचायत में मुखिया एवं वॉलंटियर के साथ बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए अरुण कुमार ने कहा कि ख्वाब फाउंडेशन एवं सकरार पंचायत द्वारा पहली बार निशुल्क विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह भी बताया कि इस विशाल शिविर में मोतीहारी से सुप्रसिद्ध चिकित्सकों की टीम आ रही है। बच्चा रोग विशेषज्ञ ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,चर्म रोग विशेषज्ञ,दांत रोग विशेषज्ञ के साथ फिजीसीयन एवं सर्जन मौजूद रहेंगे जो गरीब और असहाय मरीजों का निशुल्क जांच और परामर्श देंगे। इस पहल से क्षेत्र के गरीब लोगो का कल्याण हो जाएगा। वही ख्वाब फ़ाउंडेशन के चेयर मैन मुन्ना भाई ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर ख्वाब फ़ाउंडेशन का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इससे गरीब मरीजो को काफी लाभ मिल जाता है। शिविर के बाद भी ये मरीज डॉ के क्लीनिक पर आकार निशुल्क इलाज करवा लेते है। वही जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सहनी और सकरार. पंचायत के मुखिया जैल सिंह और विशाल कुमार ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में फ्री मेडिकल कंप में जरूरत के मुताबिक फ्री में दवाइयां भी दी जाएगा यह शिविर सुबह 9 बजे से 2 बजे तक चलेगा। चिकित्सा शिविर में ब्लड भी फ्री में जाँच भी किया जाएगा। शिविर में इलाज करवाने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन चालू हो चुका है।

Mega Eye and Dental Check-up Camp, Sirha Panchayat, 8 Nov 2014


सिरहा पंचायत के गरीब लोगों के लिए नि:शुल्क आँख और दांत जाँच शिविर रखा गया जिसमें प्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार शर्मा, डॉ स्वर्णिमा शर्मा , आँख रोग विशेषज्ञ डॉ धीरज रंजन ,अनिकेत कुमार ने सराहनीय सेवा प्रदान किए। लगभग 300 लोगों का निशुल्क जाँच किया गया । सभी को निशुक दवा भी दिया गया । इसका उदघाटन ख्वाब फ़ाउंडेशन के चेयरमैन मुन्ना भाई ने किया और उपस्थित जनता को संबोधित किया कार्यक्रम को सफल बनाने में पवन कुमार,उपेंद्र कुमार ,सत्या प्रकाश ,शोला कुमार आदि ने अहम यीग्दान दिया

Total Page Visits: 1707 - Today Page Visits: 1