-
Free Mega Medical camp:पीड़ित मानवता के सेवा हेतु ख्वाब फ़ाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क
पीड़ित मानवता के सेवा हेतु ख्वाब फ़ाउंडेशन द्वारा नि:शुल्क Mega Medical CampFree Mega Medical Camp by the Khwab Foundation to serve the suffering humanity. ख्वाब फ़ाउंडेशन सिर्फ विचारों अथवा भाषणों पर विश्वास नहीं करती बल्कि विचारों को कार्य में तब्दील करना भी जानती है। पीड़ित मानवता के सेवा के लिए मोतीहारी के सुप्रसिद्ध डॉ के सहयोग से रामगढ़वा के सरोतर पंचायत में एक विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रही है।लगभग 10 डॉक्टरों की टीम द्वारा बच्चों से लेकर महिला और बुजुर्गों को निशुल्क परामर्श और दवा दी जाएगी। इस कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय मुखिया एवं युवाओं का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इस कल्याणकारी कार्य के…